घाघरा-में अयोध्या नगरी से पहुंचे शौर्य जागरण यात्रा का भव्य स्वागत राम भक्तों ने किया पुष्प बर्षा करते हुए जय श्री राम की जयकार लगे

0
208

झारखण्ड/गुमला- शौर्य जागरण रथ यात्रा का घाघरा में भव्य स्वागत किया गया. हजारों की संख्या में श्रद्धालु सड़कों के किनारे शौर्य जागरण रथ का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. घाघरा के सीमावर्ती इलाका गम्हरिया के समीप सैकड़ो की संख्या में मोटरसाइकिल व कर से जुलूस के शक्ल में रथ को घाघरा लाया गया. सर्वप्रथम गम्हरिया दुर्गा मंदिर के समीप रथ में विराजमान भगवान श्री राम के प्रतिमा का महिलाओं व श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया. इसके उपरांत थाना चौक दुर्गा पूजा समिति व चांदनी चौक में हजारों की संख्या में महिला पुरुष ने शौर्य जागरण रथ का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. वहीं जय श्री राम जय श्री राम के नारे से पूरा वातावरण गूंज उठा. सभी श्रद्धालु गेरुआ वस्त्र में नजर आए महिलाएं भी गेरुआ वस्त्र व पगड़ी में नजर आयी. इस दौरान सभी श्रद्धा भक्ति गाने पर जमकर थिरके. यहां बता दे अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को भगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन है जिसमें पूरे देश में शौर्य जागरण रथ घूम-घूम कर लोगों को अयोध्या उद्घाटन में आने के लिए निमंत्रण दे रहा है. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा पिछले एक महीने से शौर्य जागरण रथ के स्वागत को लेकर तैयारी की जा रही थी. बारिश के दौरान भी श्रद्धालु सड़कों के किनारे डटे रहे. भीड़ को नियंत्रण व विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसडीपीओ मनीष चंद्रलाल, गुमला थानेदार विनोद कुमार, घाघरा थानेदार अमित कुमार चौधरी के अलावे दर्जनों की संख्या में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किये गए थे।