बुद्ध पूर्णिमा पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन…

Anita Kumari
2 Min Read

एमबी डीएवी विद्यालय लोहरदगा में बुद्ध पूर्णिमा पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन

लोहरदगा। एमबी डीएवी विद्यालय लोहरदगा में प्राचार्य श्री जी पी झा के तत्वावधान में सीसीए प्रभारी शिक्षक अश्विन पात्रों द्वारा पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।
वैशाख मास की पूर्णिमा को बुद्धपूर्णिमा मनाया जाता है इसी दिन गौतम बुध का जन्म हुआ था साथ ही उन्हें ज्ञान तथा निर्वाण की प्राप्ति इसी दिन हुई थी। महात्मा बुद्ध का जीवन आज भी समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने 84 हजार शिक्षाएं मानव जाति के कल्याण हेतु दीं। उनके बताए मार्ग पर चलने से हिंसा का त्याग और अहिंसा को अपनाने की प्रेरणा मिलती है। महात्मा बुद्ध के प्रकाशमय जीवन से विद्यार्थियों को अवगत करवाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कक्षा एलकेजी से द्वितीय तक के बच्चों के मध्य ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें बच्चों को महात्मा बुध का रूप धारण कर उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं का सस्वर वाचन करना था। नन्हे बच्चों ने नन्हे गौतम बुद्ध का रूप धारण कर सभी का मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता में कक्षा एलकेजी में विभान राज ,अर्चिता मिश्रा ,जयेश कुमार ,तानिया उरांव,अनुराज कुंडू ,अहान उरांव,आरव तमेरा,वेदिका मेहता,समृद्धि कुमारी व स्नेहा कुमारी ने कक्षा यूकेजी में अलिका अम्बर,काव्या मुखीयार,एस. के. सुहान,अथर्व कृत,रक्षित झा,काव्या गुप्ता,प्रतिष्ठा गोराइ व प्रानवी प्रिया , कक्षा प्रथम में रेयांश विश्वकर्मा ,भावेश शर्मा ,अनुश्री लकड़ा ,अनन्या गर्ग ,परी कुमारी,देवाशं बर्मा ,अनोखी उरांव व अदिती वर्मा ने तथा कक्षा द्वितीय में जिविशा बोचिवाल रीत कुमार,यश कुमार साहू,हेमांगी नाग,शिवम कुमार,आरूष चौधरी,नव्या तारूशी ,संस्कार साहू ,कोमल कुमारी,प्रिंस कुमार,शांभवी शरण ,हर्षित राज व अर्चिता कुमारी ने प्रथम स्थान अर्जित किया। इस प्रतियोगिता में शिक्षक अश्विन पात्रों ,संगीता मित्तल, सोमिता दास, रजनी प्रसाद व स्वाति कुमारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *