न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। इटखोरी प्रखंड़ अंतर्गत साईं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल साहिबारा में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया। मौके पर सेवानिवृत्त आईजी सह स्कूल के निदेशक दीपक वर्मा ने सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बांकिरा, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह, विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश राम, प्राचार्य हरगोविंद तिवारी, मुखिया संघ अध्यक्ष रंजय भारती समेत अन्य गण्यमान्य लोगों की मौजूदगी में सशस्त्र पुलिस बल ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। झंड़ोत्तोलन के पश्चात विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। देश भक्ति तथा भक्ति गीतों पर विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य नाटिका का मंचन किया। जिसे उपस्थित अभिभावकों ने सराहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।