न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न गांवों में मुहर्रम का त्योहार बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मोहर्रम पर्व पर प्रखंड के गिद्धौर, गांगपुर, केंदुआ, तरी घटेरी, सिंदुआरी, तिलैया समेत अन्य गांव में कमिटी के द्वारा ताजिया के साथ बाजे-गाजे के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस में युवाओं में काफी उत्साह दिया। जुलूस विभिन्न कर्बला में पहुंचे। जहां विभिन्न प्रकार के कर्तब्य दिखाए गए। इस दौरान जुलूस में हाय हुसैना आदि नारे लगाए गए। जुलूस शांतिपूर्ण संपन कराने को लेकर पुलिस प्रसाशन मुस्तैद थी। जुलूस में तौकीर अंसारी, मुस्तकीम मियां, मो. मौलाना समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे।