Giddhaur: बीडीओ ने सीएम के आगमन को लेकर कर्मियों संग की बैठक

0
235

बीडीओ ने सीएम के आगमन को लेकर कर्मियों संग की बैठक

गिद्धौर(चतरा)ः गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को बीडीओ संजीत कुमार सिंह ने सभी कर्मियों के साथ बैठक किया। बैठक में उपस्थित कर्मियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 13 फरवरी को चतरा में जोहार यात्रा को लेकर आगमन की जानकारी देते हुए विभागवार सभी संचिकाओ को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।साथ ही बताया गया कि इटखोरी महोत्सव को लेकर भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चतरा आना है।जिसकी तैयारी प्रशासनिक महकमा द्वारा अभी से ही शुरू कर दिया गया है। बैठक में प्रखंड के सभी कर्मी के अलावे विभिन्न विभाग के कर्मी उपस्थित थे।