Simariya: पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की हुई प्रखंड स्तरीय बैठक

0
268

पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की हुई प्रखंड स्तरीय बैठक

सिमरिया (चतरा)ः सिमरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित शिक्षक प्रशिक्षण मैदान में शुक्रवार को पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष हीरा सिंह ने किया  मौके पर जिलाध्यक्ष युगल किशोर ने कहा कि यह बैठक जिला व प्रखंड स्तर के संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से रखा गया है। बैठक में संघ के तीन सूत्री मांगों को लेकर विचार विमर्श किया गया। मांगों में स्वयंसेवक का नाम बदल कर पंचायत सहायक करने, स्थाई करण व मानदेय दिए जाने की मांग की गई है। संगठन के शंकर कुमार ने बताया कि इन मांगो को लेकर आगामी 20 फरवरी को रांची में धरना प्रदर्शन करेंगे। वही चतरा डीसी को ज्ञापन भी देंगे।  बैठक में  राजू कुमार, प्रदीप कुमार साहू, गोपाल राम, विकास कुमार चंद्रा सहित दर्जनों पंचायत स्वयंसेवक  उपस्थित थे।