प्रतापपुर: गरीबों के बीच सीआरपीएफ ने बांटी जरूरत की सामग्री

0
258

गरीबों के बीच सीआरपीएफ ने बांटी जरूरत की सामग्री

प्रतापपुर (चतरा)ः शुक्रवार को प्रतापपुर थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित वीरमातकुम गांव में सीआरपीएफ 190 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत मेडिकल कैंप लगाया गया। कैंप में जरूरतमंदों के बीच खाना बनाने की कड़ाही, कंबल व बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। यह आयोजन बटालियन के कंपनी कमांडर मनीष कुमार (सहायक कमांडेंट) के देखरेख में संपन्न हुआ। गांव के बैगा जनजाति समूह के लोगों को स्वास्थ्य जांच कर दवा उपलब्ध कराया गया। मालूम हो कि यह वही गांव है जहां कुछ दिन पहले सीआरपीएफ व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।