Chatra: टंडवा में बढ़ा चोरों का आतंक

0
198

टंडवा में बढ़ा चोरों का आतंक

टंडवा(चतरा)ः टंडवा थाना क्षेत्र के बसरिया रोड  में  दिन दहाड़े चोरों ने एक फेरी वाले से साइकिल समेत 9000 रूपए एवं बेचने वाले पुरे कपडे लूट लिए। भुग्तभोगी मो. सलीम ने बताया की चोरों ने पॉकेट में रखे आधार कार्ड तक नहीं छोड़ा, घटना गुरुवार देर शाम की है। भुग्तभोगी फेरी वाले ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वही घटना के बाद फेरीवाले के सामने घर जाने की समस्या उत्त्पन हो गई तो जानकारी मिलने पर मो. सलीम ने कामता अंजुमन ने फेरीवाले को मदद कर घर भेजा। ज्ञात हो कि इन दिनों थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है।