Chatra: प्री-मैट्रिक छात्रवृति व जिला स्तरीय साईकिल वितरण को लेकर सर्वसम्मति से कई आवेदन को किया गया अनुमोदित

0
194

उपायुक्त के निर्देशानुसार निदेशक डीआरडीए की अध्यक्षता में की गई बैठक, प्री-मैट्रिक छात्रवृति व जिला स्तरीय साईकिल वितरण को लेकर सर्वसम्मति से कई आवेदन को किया गया अनुमोदित

सिद्धू-कान्हू कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लि. चतरा तथा कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत गठित जिला स्तरीय कमिटी की भी हुई बैठक

चतरा: समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार निदेशक डीआरडीए अरूण कुमार एक्का की अध्यक्षता में प्री-मैट्रिक छात्रवृति हेतु जिला स्तरीय अनुमोदन एंव अनुश्रवण समिति, जिला स्तरीय साईकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति, सिद्धू-कान्हू कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लि. चतरा तथा कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत कृषि कार्य कर रहे पैक्सों एवं विशेष प्रकार की सहकारी समितियों को कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने हेतु जिला स्तरीय गठित कमिटी की बैठक की गई। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकरी द्वारा विभागीय संकल्प के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को छात्रवृति भुगतान के संदर्भ में सभी सदस्यों को जानकारी दी गई। बैठक में डीएनओ लेवल से सत्यापित 5652 छात्र/छात्राओं का डाटा जांचोपरांत सर्वसम्मति से डीएलसी लेबल से स्वीकृत करते हुए भुगतान करने का निर्णय लिया गया। अनुमोदित छात्र/छात्राओं में से अनुसूचित जनजाति कक्षा 1-10 के बच्चों की संख्या 717, अनुसूचित जाति कक्षा 1-10 के बच्चों की संख्या 2057 एवं पिछड़ी जाति कक्षा 1-10 के बच्चों की संख्या 2878 है। इस तरह जिले में कुल 1571 विद्यालय कक्षा 01 से 10 संचालित है, जिसमें से कमिटी द्वारा कुल 142619 छात्र/छात्राओं को छात्रवृति योजना के अंतर्गत लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया।

जिला स्तरीय साईकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में प्रखंड से कुल 17954 छात्र/छात्राओं को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया।

सिद्धू-कान्हू कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लि, चतरा के निदेषक पर्षद की बैठक में सिद्धू-कान्हू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लि, राँची से सम्बद्धता हेतु निर्णय लिया गया। जिला अन्तर्गत पैक्सों एवं विशेष प्रकार की सहकारी समितियों को कार्यशील पूँजी उपलब्ध कराने हेतु जिला स्तरीय कमिटी की बैठक की गई जिसमें चार पैक्सों एवं दो विशेष प्रकार की समितियों को कार्यशील पूँजी उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। उक्त बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी निलम कुमारी, जेएसएलपीएस के अनिल डुंगडुंग समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।