
भाड़ा वृद्धि की मांग पर जारी गतिरोध दूर करने के लिए हुई बैठक
टंडवा (चतरा)। वर्षों से भाड़ा वृद्धि की मांग को लेकर जारी गतिरोध दूर करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जीएम कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जहां कोल वाहन मालिकों की व्यथा को ध्यानाकृष्ट कराते हुवे संघ की ओर से बताया गया कि ट्रांसपोर्टर कम भाड़ा दर पर कोयले की उठाव करते हैं जिससे भाड़ा वृद्धि नहीं हो पाता है। जिसपर विधायक ने नाराजगी व्यक्त करते हुवे कहा कि ट्रांसपोर्टर प्रतिस्पर्धा के दौड में स्थानीय वाहन मालिकों की व्यथा को भूल जाते हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है जिसके लिए जोरदार आंदोलन की बातें कही।जीएम अमरेश सिंह ने भी वाहन मालिकों की मांगों का समर्थन किया।वाहन मालिक संघ की ओर से आशुतोष मिश्रा ने अनुपस्थित रहने वाले ट्रांसपोर्टरों पर अवमानना के आरोप में ब्लैक लिस्ट करने की मांग किया। बहरहाल, अपेक्षाओं के अनुरूप आयोजित बैठक में भाड़ा वृद्धि की मांग पर कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकल सका है। इस बैठक में सीसीएल प्रबंधन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों,वाहन मालिक संघ व कुछ ट्रांसपोर्टर भी मौजूद थे।