चतरा। झारखंड प्लस 2 शिक्षक संघ चतरा जिला इकाई के जिला प्रांतीय प्रतिनिधि के रूप में पीजीटी शिक्षक प्रिंस कुमार का चयनित किया गया। नवनियुक्त जिला प्रतिनिधि को पीजीटी शिक्षक सुरज कुशवाहा, महेश रजक, अजय कुमार यादव, उमाशंकर महतो समेत जिले के सभी शिक्षकों ने बधाई देते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में संघ जिले में मजबूत होगी। साथ ही शिक्षकों ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके कुशल नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त होगा तथा शिक्षकों की समस्याओं के समाधान में गति आएगी। इस अवसर पर प्रिंस कुमार ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान के प्रदाता नहीं होते, वे राष्ट्र के भविष्य के निर्माता होते हैं। शिक्षकों का सम्मान और अधिकारों की रक्षा हमारा नैतिक कर्तव्य है। जब एक शिक्षक सशक्त होगा, तभी समाज प्रगति करेगा। मैं शिक्षकों के हितों और सम्मान की रक्षा के लिए सतत प्रयासरत रहूंगा।