Tuesday, April 8, 2025

“श्रीलंका मित्र विभूषण” से सम्मानित हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग सहित कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से मुलाकात की। इस दौरान हुए बैठक में देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, जिनमें रक्षा सहयोग, ऊर्जा विकास और सांस्कृतिक सहयोग प्रमुख रहे। भारत और श्रीलंका ने त्रिंकोमाली को ऊर्जा केंद्र के रूप में विकसित करने, एचवीडीसी इंटरकनेक्शन परियोजना के माध्यम से बिजली के आयात-निर्यात की व्यवस्था, और डिजिटल, स्वास्थ्य तथा फार्मा क्षेत्रों में सहयोग को लेकर समझौते किए। इसके अलावा भारत ने पूर्वी श्रीलंका के विकास के लिए बहु-क्षेत्रीय अनुदान सहायता देने का भी निर्णय लिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंकाई युवाओं के लिए हर साल 700 लोगों को प्रशिक्षण देने की योजना की घोषणा की। साथ ही भारत ने श्रीलंका के धार्मिक स्थलों जैसे त्रिंकोमाली में थिरुकोनेश्वरम मंदिर, नुवारा एलिया में सीता एलिया मंदिर और अनुराधापुरा के पवित्र क्षेत्र के विकास के लिए अनुदान सहायता देने का वादा किया। ऊर्जा और कृषि क्षेत्र में भी दोनों देशों ने मिलकर दांबुला में 5000 टन क्षमता वाले पहले तापमान नियंत्रित गोदाम का उद्घाटन किया और श्रीलंका के 25 जिलों में 5000 सौर रूफटॉप यूनिट लगाने की योजना शुरू की। इसके अलावा 120 मेगावाट की सामपुर सौर परियोजना की भी आधारशिला रखी गई।

इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका सरकार ने देश के सर्वाेच्च नागरिक सम्मान “श्रीलंका मित्र विभूषण” से सम्मानित किया। राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि मोदी इस सम्मान के हकदार हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का है और यह भारत-श्रीलंका की ऐतिहासिक मित्रता का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली साबित हुई है।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page