इटखोरी(चतरा)। मर्यादा पुरूषोतम श्री राम जन्मोत्सव की झांकी इटखोरी प्रखंड के विभिन्न अखाड़ों द्वारा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारी अखाड़ोां द्वारा कर ली गई है। छात्र संघ प्रदेश उपाध्यक्षव सह पूर्व प्रखंड अध्यक्ष श्री रामनवमी पूजा समिति संदीप कुमार सिन्हा के ने बताया कि भगवान श्रीराम का जीवन आध्यात्मिक एवं धार्मिक दृष्टि से तो महत्वपूर्ण है हीं। किंतु उनके समग्र जीवन से सांस्कृतिक, सामाजिक, नैतिक एवं राजनैतिक ऐसे अनेक पहलू नजर आते हैं। हमारे दैनिक एवं व्यावहारिक जीवनशैली में उनका चरित्र उद्धारक एवं मार्गदर्शक है। वर्तमान परिवेश में लोगों का जीवन समस्याओं से घिरा हुआ है, ऐसे में किसी आदर्श पुरुष का उदाहरण सामने हो तो जीवन जीने में सुलभता होती है। तत्कालीन पारिवारिक, राजनीति एवं मित्रता में समस्याओं से घिरे जीवन में मर्यादा पुरूषोतम श्री राम के जीवनचरित्र के अमूल्य नीति दर्शक तथ्यों को स्वीकार कर युवा पीढ़ी सुख शांति से जीवन बिता सकती है। इस बार रामनवमी का जुलूस विभिन्न अखाड़ों से निकलकर इटखोरी चौक पर समाहित होंग, जिस अखाड़े का परफोर्मेंस बेहतर होगा। निर्णायक मंडली व रामनवमी पूजा समिति द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा।