झारखण्ड/गुमला। गुमला थाना रोड स्थित जामा मस्जिद में भारी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अकीदत के साथ नमाजी इमाम मौलाना ऐनाम रब्बानी की इमामत में नमाज अदा किया। इस मौके पर ऐनाम रब्बानी ने सैकड़ो लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पवित्र रमजान के मौके पर जितना हो सके इबादत हम सब करें और कुरान की तिलावत गरीब, असहाय, यतीम, बेसहारा का दिल खोलकर मदद पहुंचवे और अपने रब को राजी करें सिर्फ भूखे प्यासे रहने का नाम नहीं है रोजा हम अपने पाक पालनहार के नाम पर रखते और हम सब अपनी जिंदगी प्यारे रसूल हजरत मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलकर गुजरने की जरूरत है तभी हम सब कामयाब हो सकते हैं उन्होंने इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया का ऐलान विभिन्न मस्जिदों से इमाम द्वारा किया गया जिसमें बताया गया है कि शहर गुमला के लगभग 9 पंचायत जो अंजुमन से संबंध है के पदाधिकारी से और गुमला की मुस्लिम आम जनता से अपील किया गया है कि आप सब अपना फितरा, जकात सदाकत का राशि ज्यादा से ज्यादा अंजुमन इस्लामिया के चुने हुए पदाधिकारी और उलेमा के पास जमा करें ताकि उसे पैसे से गरीब और जरूरतमंदों को ईद की खुशी में शामिल किया जा सके।
शहर के विभिन्न मस्जिदों लगभग 12 स्थान में रमजान के पहले जुमे की नमाज अदा की गई, 1 थाना रोड स्थित जामा मस्जिद में जनाब मौलाना इनाम रब्बानी,2, गौसिया मोती मस्जिद बाजार बाजार ताड़ गुमला में हाफिज जाहिद हुसैन, 3, जैनब मस्जिद रजा कॉलोनी गुमला में हाफिज मसीहुद्दीन,4, मक्का मस्जिद सिसई रोड गुमला में हाफिज शोएब आलम, कादरिया मस्जिद में कारी हैदर वारसी6, मस्जिद राजा ए मुस्तफा हुसैन नगर में हाफिज व करी शकीरा रजा नूरी,7, मस्जिद रजा ए हबीब में हाफिज व कारी बाबर अली साहब,8, मस्जिद फैजाने रजा में मोहम्मद सागिल अतारी 9, मदीना मस्जिद आजाद बस्ती गुमला में हाफिज मौलाना अबू र्ददा साहब तथा सिसई रोड स्थित मदरसा फैज़ ए आम मैं नमाज पढी गई अंजुमन इस्लामिया गुमला के प्रवक्ता आशिक अंसारी सदर मुशाहिद आजमी, सचिव मकसूद आलम ने खेद व्यक्त करते हुए कहा है कि पवित्र रमजान के मौके पर भी विभिन्न मुस्लिम महलों में आज जल सप्लाई नहीं होने से भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा जिला प्रशासन और नगर परिषद से इन पदाधिकारी ने अपील किया है कि मस्जिद के आसपास गंदगी साफ कराई जाए और पानी नल से सप्लाई रमजान के मौके मौके पर भरपूर कराई जाए