शशि पाठक
टंडवा (चतरा) शुक्रवार को एनटीपीसी नार्थ करनपुरा टंडवा ईकाई में 26 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। बता दें , विद्युत उत्पादन के सतत लक्ष्य को लेकर स्थापित 1980 मेगावाट का यह परियोजना पिछले दो दशक से भी अधिक लंबी दूरी संघर्ष और सफलता के बीच शानदार तरीके से तय कर अपने लक्ष्यों को हासिल किया है। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों व हितधारकों की मौजूदगी में एनटीपीसी के राष्ट्रीय ध्वज आरोहण कर किया गया। जहां सीआइएसएफ के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर व झंड़े को सलामी दी गई। वहीं मौजूद लोगों ने केक काटे और जश्न मनाते हुवे प्रतिकात्मक ऊंचाई छूने के तौर पर आसमान में रंगीन गुब्बारे छोड़े।
अपने संबोधन में एचओपी एस. के. सुवार द्वारा संयंत्र की संघर्षपूर्ण यात्रा, महत्वपूर्ण उपलब्धियां व राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रोजेक्ट की भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाले। उन्होंने नवाचार, दक्षता, पर्यावरणीय स्थिरता को लेकर प्रतिबद्धता पर विशेष जोर दिया।
इस मौके पर जीएम (ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट) राजीव कुमार सिन्हा, जीएम (ईंधन प्रबंधन) रविन्द्र शर्मा, जीएम (मेंटनेंस) मुकुल रॉय, जीएम (प्रोजेक्ट) विजय शंकर दुबे, अपर महाप्रबंधक (एचआर) नीरज रॉय, कार्पोरेट संचार अधिकारी मोहिनी कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।