Tuesday, April 8, 2025

अष्टमी जुलूस का किया गया भव्य स्वागत, निवर्तमान नगर वार्ड पार्षद ने केंद्रीय महावीर मंडल पदाधिकारियों का स्वागत किया

झारखण्ड/गुमला: रामनवमी को लेकर नगर में भक्ति का माहौल है। इस बीच केन्द्रीय महावीर मंड़ल के नेतृत्व में अष्टमी की रात निकाले गये विभिन्न पूजा अखाड़ा शोभा यात्रा का डीएसपी रोड़ में स्वागत किया गया। इस दौरान निवर्तमान वार्ड पार्षद शैल मिश्रा, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, यशवंत सिंह, राकेश पाण्डेय, वीरेंद्र सिन्हा, महावीर मिश्र, श्यामा कांत मिश्र, समाजसेवी द्वारिका मिश्रा सुम‌‌‌न विकास कुमार श्रीवास्तव तथा मुहल्ले वासियों द्वारा केन्द्रीय समिति के पदाधिकारियों को पट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।साथ हीं विभिन्न अखाड़ों के रामभक्तों के बीच चना-शरबत का भी वितरण किया गया। यहां बताते चलें कि शनिवार की रात श्री बड़ा दुर्गा मंदिर से परंपरागत तरीके से अष्टमी का जुलूस निकाला जाता है और इस मौके पर विभिन्न रामनवमी पूजा अखाड़ा समिति द्वारा जुलूस में शामिल होकर डीएसपी रोड़ से पालकोट रोड़ होते हुए अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए जय-जय श्री राम बजरंगबली की जय रामभक्त माहौल में शहर राममय नजर आ रहा होता है आज रविवार को रामनवमी जुलूस निकाला जाएगा जिसमें विभिन्न झांकियां सजाई गई है और रामनवमी जुलूस में शामिल होने के लिए गांव-गांव से लोगों का आवागमन होगा।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page