पत्थलगड़ा (चतरा)। शनिवार को रामनवमी पर्व को लेकर पत्थलगड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित साप्ताहिक हॉट में शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया। साप्ताहिक बाजार में बैठकर महुआ शराब बेंच रहे लोगों को खदेड़ते हुए एक हजार बोतल महुआ शराब नष्ट किया। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि रामनवमी महापर्व में शराब की बिक्री पूर्ण रुपेन बंद है। बेचने वालों को हिदायत दी जाती है की शराब बिक्री नहीं करें। शराब बिक्री करते पकड़े जाने पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी। पदाधिकारियों के इस कार्रवाई से महुआ शराब बेचने वालों में हड़कंप मच गया है। अभियान में सीओ उदल राम, एसआईं विजय कुमार, प्रहलाद पासवान, अरविंद रविदास, चौकीदार संतोष यादव, बबलू कुमार आदि शामिल थे।