न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को मिली गुप्त सूचना पर हंटरगंज थाना क्षेत्र के तरवागड़ा के पास से बिहार की तरफ जा रहे एक ट्रैक्टर की ट्राली से भारी मात्रा में नकली शराब पुलिस टीम ने बरामद किया है। ट्राली में छुपाकर गुप्त रूप से शराब की खेप को ले जाया जाया जा रहा था। एसपी के निर्देश पर पुलिस निरक्षक सह थाना प्रभारी पप्पू कुमार शर्मा के नेतृत्व में अवैध अंग्रेजी नकली शराब की कालाबाजारी पर रोकथाम के लिए गठीत टीम ने सूचना का सत्यापन के उपरांत थाना क्षेत्र के डाहा मोड के समीप छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें एक महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर ट्राली पर ईट व मिट्टी के नीचे छुपाकर भारी मात्रा में नकली शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किय गया है। प्रेस वार्ता में पुलिस निरीक्षक ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक्टर ट्राली पर लोड ईट और मिट्टी के नीचे छुपा कर रखा गया भारी मात्रा में रॉयल स्टैग कंपनी के 37 पेटी प्रत्येक पेटी में 24 पीस 375 एमएल का कुल 888 बोतल, इंपीरियल ब्लू कंपनी का 28 पेटी 672 बोतल, रॉयल चौलेंजर कंपनी का 7 पेटी 168 बोतल टोटल 72 पेटी झारखंड उत्पाद देशी शराब का लेबल लगा ट्रैक्टर के साथ गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मकपा निवासी मिथलेश कुमार पिता रामचंद्र यादव व वशिष्ठ नगर थाना जोरी कटैया निवासी जीत मिस्री 19 वर्ष पिता पुन भारती नकली अंग्रेजी शराब का कारोबार करते हैं और वह विभिन्न व्यक्तियों के सहयोग से शराब बनाने के साथ विभिन्न कंपनियों के नकली बोतल एवं रैपर का प्रयोग करते हुए इसे बिहार भेजता है। इस मामले में गाड़ी के चालक व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। छापामारी अभियान में पुलिस निरीक्षक के साथ पुलिस अवर निरक्षक नीतेश कुमार प्रसाद, पुलिस अवर निरक्षक पुरुषोत्तम अग्निहोत्री सहित जिला बल और गृह रक्षक शामिल थे।
ट्रैक्टर से बिहार ले जाया जा रहा 17 सौ बोतल नकली शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
For You