प्रतापपुर (चतरा)। होली त्यौहार को लेकर गुरुवार को प्रतापपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक पांडेय एवं संचालन मिस्टर आलम अशरफी ने किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने सभी से शांति और भाईचारे के साथ होली त्यौहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें। त्यौहार में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहेगी साथ ही उपद्रवियों, हुडदंगियों, असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वालों पर तथा सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वालों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। थाना प्रभारी ने कहा की यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे या कहीं उपद्रव अशांति होने की संभावना हो तो पुलिस प्रशासन को सूचना दें।
उपस्थित लोगों ने सुझाव दिया की होली के दिन शराब बंद होनी चाहिए क्योंकि शराब के नशे में गलत कदम ना उठ जाए। इसलिए शराब दुकान और शराब पीने पर पाबंदी होनी चाहिए। मौके पर उपस्थित लोगों ने आपस में अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। वहीं शांति समिति के बैठक में 18 पंचायत के प्रतिनिधियो में सिर्फ मोनया पंचायत के मुखिया अमरेश कुमार सिंह और जोगियारा पंचायत के मुखिया, बरुरापंचायत समिति सदस्य मुस्तफा खान ही उपस्थित हुए, अन्य पंचायत के प्रतिनिधि नही दिखे।
होली को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, नही दिखे पंचायत के प्रतिनिधि
For You