पत्थलगड़ा/गिद्धौर (चतरा)। रामनवमी महापर्व को शांतिपूर्ण संपन कराने को लेकर शनिवार को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलस-प्रशासन द्वारा पत्थलगड़ा व गिद्धौर प्रखंड में सायरन बजाकर फ्लैग मार्च निकाला गया। पत्थलगड़ा में फ्लैग मार्च प्रखंड विकास पदाधिकारी कलिंदर साहू, सीओ उदल राम, एसआई अरविंद रविदास, विजय सिंह, प्रहलाद पासवान के संयुक्त नेतृत्व में थाना रोड से सुभाष चौक, गांधी चौक पत्थलगड़ा, सिंघानी, दुम्बी, बरवाडीह, नोनंगाव, नवाडीह आदि गांवों में निकाली गई। बीडीओ ने लोगों से रामनवमी पूजा सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रखंड में रामनवमी रात्री झांकी के सभी अखाड़ों में प्रखंड प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट की नियुक्ती की गई है। नवाडीह में बीपीओ राजेश्वर कुमार, जगन्नाथी/डमोल में पंचायत सेवक सुरेश साहू, सिंघानी में जई मनोज कुमार, बरवाडी में भवानी प्रसाद की ड्यूटी दी गई है। सीओ ने कहा कि हुड़दंग मचाने व अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन ड्रोन कैमरा से कड़ी नजर रखेगी। मार्च में चौकीदार संतोष यादव, बबलू कुमार, कमलेश कुमार, मुकेश रजक, आमु गंझ व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। वहीं गिद्धौर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च थाना परिसर से मुख्य चौक होते ब्लाक मोड़ पहुंची। इस दौरान बीडीओ राहुल देव व सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा ने बताया कि प्रखंड के बरटा, गांगपुर, द्वारी सहित अन्य गांवों में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाल कर प्रखंड वासियों से शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी त्योहार मनाने की अपीलकी। इस दौरान सहायक अवर निरीक्षक विद्यानंद शर्मा, रंजय सिंह, अशोक पांडेय समेत पुलिस कर्मी शामिल थे।