गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना अंतर्गत विभिन्न गांवों में पुलिस ने शनिवार को छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरानं दो गांव से अंग्रेजी शराब के साथ देशी शराब जब्त किया गया। पुलिस ने इचाक गांव निवासी लक्ष्मी सिंह के पुत्र आशीष कुमार सिंह के घर से 180 एमएल के 14 पीस इकोनिक व 31 पीस बियर जब्त किया है। जबकि गांगपुर गांव निवासी स्व. अब्दुल कादी के पुत्र आशिक उर्फ जुमन मियां के घर से दो जर्किन में 20 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया है। साथ ही जुमन मियां को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि अवैध अंग्रेजी शराब व महुआ कारोबारियों के विरुद्ध करवाई की जायेगी। छापेमारी अभियान में सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, विद्यानंद शर्मा आदि शामिल थे।