न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज/चतरा। हंटरगंज थाना क्षेत्र के मीरपुर पंचायत अंतर्गत भागेवार गांव में बीते रात्रि एक घर के बरामदे में खड़ी एक अपाचे बाइक को अज्ञात चोर लेकर चंपत हो गए। संटू पासवान की बाइक चोरी हो जाने से इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़ित संटू ने बताया कि वे आम दिनों की तरह रात को भी बाइक को घर के बरामदे में खड़ कर सो गए थे। अहले सुबह जागने पर बाइक बरामदे से गायब देख शोर मचाया। जिसपर आसपास के काफी लोग जमा हो गए। लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चल पाया। पीड़ित ने इसकी शिकायत हंटरगंज थाना में की है। फिलहाल पुलिस चोरों के धर पकड़ में जुटी है।
घर के बरामदे से बाइक की चोरी, दहशत में लोग
For You