जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की हुई बैठक, एक्सप्रेसवे हेतु एनओसी निर्गत करने का लिया गया निर्णय

0
179

जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की हुई बैठक, एक्सप्रेसवे हेतु एनओसी निर्गत करने का लिया गया निर्णय

चतरा। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक बुधवार को हुई। जिसमें सर्वप्रथम कल्याण विभाग अंतर्गत जुड़े वनपट्टा से संबंधित अनुमंडल स्तरीय वन अधिकारी समिति द्वारा प्राप्त कुल तीन प्रस्ताव की समीक्षा करते हुए तीनों प्रस्तावों के त्रुटि निराकरण करने का निर्णय सर्वसम्मती से लिया गया। वहीं राजस्व शाखा चतरा में टंडवा अंचल अंतर्गत ग्राम फुलवरिया, टेक्ठा, कबरा एवं नावाडीह में प्रस्तवित पीएफटी कोल वासरी निर्माण तथा भारत माला परियोजना अंतर्गत वाराणसी-कोलकत्ता एक्सप्रेसवे निर्माण हेतु हंटरगंज अंचल एवं सिमरिया अंचल अंतर्गत शेष अपयोजित गैर मजरूआ जंगल/जंगल झाड़ी भूमि का एफआरए/एनओसी निर्गत करने का निर्णय सर्वसम्मती से लिया गया। ताकि भारत माला परियोजना व पीएफटी कोल वासरी निर्माण कार्य ससमय पूर्ण हो सके। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, अपर समाहर्त्ता पवन कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर दास, प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी विजय कुमार, वनाधिकार समिति के सदस्य समेत अन्य सभी सबंधित उपस्थित थे।