घर से अचान लापलता हुआ युवक, परिजन परेशन, जंगल-झाड़ में रहे ढुंढ़
पत्थलगडा(चतरा)ः पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव निवासी सुकर प्रजापति का 40 वर्षीय पुत्र राजेश प्रजापति बीते बुधवार रात से लापता है। राजेश कि पत्नी सुधा देवी ने बताया कि वह रात करीब 10ः30 बजे धान खेत गए, जो सुबह तक घर वापस नहीं लौटे, तो खोज बिन करना शुरू किया पर कोई अता पता नहीं चल सका। सुबह लापता राजेश के खोज में परिजनों के अलावे बरवाडीह, दुम्बी गांव के सैकड़ों ग्रामीण आस-पास के खेतों व कुओं के अलावे पास के जंगलों में उसकी खोज बिन की। जिसके बाद भी उसका पता नहीं चल सका। घने जंगल के कारण खोज बिन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजेश कि तलाश में बरवाडीह, दुम्बी व हुड़मुड़ के घने जंगलों में ड्रोन कैमरे कि मदद से भी तलाश कि जा रही है। समाचार लिखे जाने तक राजेश का पता नहीं चल सका था। राजेश के लापता होने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। साथ ही उन्हें किसी अनहोनी कि चिंता सता रही है। राजेश कि पत्नी ने पत्थलगडा थाना में लिखित आवेदन देकर पति के लापता होने का सनहा दर्ज कराया है।