दो घरों में ताला तोड़ 6 बकरे सहित नकदी की चोरी

0
126

दो घरों में ताला तोड़ 6 बकरे सहित नकदी की चोरी

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के लबानी गांव में बीते शुक्रवार देर रात दो घरों में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 6 बकरे, कागजात सहित अन्य समान के साथ हजारों रुपुए नकद की चोरी कर फरार हो गये। जिसे ले भुक्तभोगी ने थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दे प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है।आवेदन में कहा गया है कि लबानी गांव के इंद्रदेव दांगी का पुत्र संजय दांगी के घर से टाला तोड़कर 1500 रुपये नगद, 2 कुदाल सहित अन्य कागजात की चोरी हुई है। संजय दांगी ने बताया कि हमलोग साम को पत्थलगड़ा चले गए थे। सुबह आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ है और समान बिखरा हुए है।जबकि दूसरी चोरी की घटना लबानी गांव ही स्वर्गीय चिंतामन दांगी का पुत्र रूपलाल के घर से ताला तोड़कर बक्से से 5 हजार रुपुए नगद व 6 बकरे की चोरी की है। बताया गया कि बीते शुक्रवार की रात करीब 9 बजे पत्थलगड़ा चले गये। सुबह घर पहुंचा तो घर का ताला टूटा हुआ है। उपरोक्त समान व बकरे नही थे और घर में सारा समान बिखरा हुआ है।भुक्तभोगी ने बताया कि राजस्थान से बकरे का नश्ल लाया था। इस चोरी से भक्तभोगी को 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।