*-कार्यालय,झारखंड शिक्षा परियोजना,लोहरदगा-*
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, झारखंड के निदेश के आलोक में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में अंडर 17 बालक और बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का राज्य स्तरीय आयोजन खेल गांव प्रैक्टिस ग्राउंड, रांची में किया गया।
जिसमें अंडर 17 बालक का फाइनल मुकाबला लोहरदगा और धनबाद के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक और 1-1 की बराबरी पर रहा। पेनाल्टी शूट आउट भी बराबरी पर रहा। गोल्डन शूटआउट में लोहरदगा 1-0 से विजयी हुआ।
अंडर 17 बालिका फाइनल मुकाबला लोहरदगा और गुमला के बीच खेला गया। जिसमें गुमला 5-0 से विजयी हुआ और लोहरदगा उपविजेता बना।
जिले की उक्त उपलब्धि पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, लोहरदगा, दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर, जिला शिक्षा अधीक्षक, अभिजीत कुमार, क्षेत्र प्रबंधक सह प्रभाग प्रभारी, आकाश कुमार सहित शारीरिक शिक्षकों ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।








