भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष मनीर उरांव के नेतृत्व में लोहरदगा जिला किसानों के हित को देखते हुए धान क्रय ससमय करने हेतु महामहिम राज्यपाल को उपायुक्त कार्यालय में जिला उपायुक्त डॉ ताराचंद को मांग पत्र सौंपा । पत्र के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी, लोहरदगा अग्रह करती है कि झारखण्ड के किसानों का धान मिसनी एवं कटनी अंतिम होने जा रहा है और किसान अपने धान को लागत मूल्य से कम पर बिचौलियों के हाथों पर बेचने को मजबूर है। जिसे किसानों को काफी हानि हो रही है।
इसलिए झारखण्ड सरकार को निर्देशित कर किसानों का धान क्रय यथाशीघ्र चालू करें ताकि झारखण्ड के किसानों को उनका धान का उचित मुल्य मिल पाए।
मौके पर उपस्थित जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार पंकज, जिला महामंत्री पशुपति नाथ पारस, सदस्य ओम प्रकाश गुप्ता, एवं नगर अध्यक्ष सचिन सिंघानिया उपस्थित रहे।








