प्रतापपुर (चतरा)। पुलिस अधीक्षक चतरा के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रतापपुर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। बिहार सीमा से सटे लोध्या गांव में संचालित अवैध शराब भट्ठियों के संबंध में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा के नेतृत्व में छापामारी दल गठित किया गया। छापामारी के दौरान पुलिस टीम ने इलाके में फैली कई अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया तथा संचालकों के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की। पुलिस ने मौके पर लगभग 20 ड्रम अवैध जावा महुआ को नष्ट किया। इस दौरान अवैध देसी महुआ शराब 70 लीटर, ड्रम 04, बड़ा तशला 04, गुड़ 40 किलो जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। उन्होंने ऐसे अवैध कारोबार में शामिल लोगों को तुरंत यह कार्य छोड़ने की सख्त चेतावनी दी है। चतरा पुलिस ने कहा है कि जिले को नशामुक्त बनाना उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता है और इसके लिए लगातार अभियान जारी रहेगा।
अवैध शराब भट्ठियों पर छापेमारी, 20 ड्रम जावा महुआ नष्ट; 70 लीटर देसी महुआ शराब जब्त
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








