टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत एनटीपीसी प्लांट एरिया पार्किंग स्थल तथा आसपास के क्षेत्रों से लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टंडवा के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने 20 नवंबर 2025 को कार्रवाई करते हुए एनटीपीसी प्लांट पार्किंग परिसर से दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा, जिनकी पूछताछ में बड़ी चोरी का खुलासा हुआ। गिरफ्तार दोनों आरेपी एहसान आलम, पिता अख्तर अंसारी व अखलेश चौधरी, पिता महाबीर चौधरी दोनों निवासी ग्राम जोल्हा बिगहा, थाना प्रतापपुर, जिला चतरा ने पूछताछ के क्रम में एनटीपीसी पार्किंग एरिया व अन्य स्थानों से बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर प्रतापपुर थाना क्षेत्र के घोरीघाट ग्रामीण इलाके से चोरी की गई कुल चार मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। बरामद मोटरसाइकिलों के साथ जितेन्द्र कुमार यादव, पिता रामकेशर यादव, ग्राम जोल्हा तेतरिया जगनडीह, थाना प्रतापपुर, जिला चतरा को गिरतार किया गया। सभी तीनों आरोपियों को टंडवा थाना कांड संख्या 168/2025 के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी में अपाची जेएच02डी 021 व तीन स्प्लेंडर बाइक बरामद किया गया। छापामारी दल में थाना प्रभारी अनिल उराँव, पुअनि सह थाना प्रभारी प्रतापपुर आलोक रंजन चौधरी, पुअनि दिलेश्वर कुमार, अमित कुमार, सुनिल सिंह, सअनि अरविन्द कुमार पाण्डेय व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
बढ़ती बाइक चोरी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार; चार चोरी की बाइक बरामद
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








