लोहरदगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 29 और 30 नवंबर 2025 को झारखंड में बारिश की संभावना जताई है, जिसका प्रभाव लोहरदगा जिले में भी पड़ सकता है। संभावित वर्षा को देखते हुए उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने जिले के किसानों से कटे हुए धान एवं खेतों में खड़े पके धान की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष अच्छी वर्षा होने से धान की फसल बेहतर हुई है और कई किसानों ने कटाई भी कर ली है। हालांकि अब भी कुछ क्षेत्रों में पका हुआ धान खड़ा है, जिस पर बारिश का सीधा खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने किसानों को सचेत करते हुए कहा कि बारिश से कटे हुए एवं खेत में खड़े दोनों प्रकार के फसल को नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए धान को सुरक्षित स्थानों तक तुरंत पहुंचाया जाए। खेतों या खलिहानों में रखे धान को बारिश से बचाने हेतु तिरपाल से ढंकने की भी सलाह दी गई है।उपायुक्त ने कहा कि जिले में फसल सुरक्षा के लिए प्रशासन समय-समय पर मौसम संबंधी अलर्ट जारी करता रहेगा। किसानों से अपील है कि वे इन अलर्ट पर नजर रखें और नमी से बचाव की जानकारी के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बीटीएम, एटीएम या जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क बनाकर रखें।
उन्होंने यह भी बताया कि आगामी माह से धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया शुरू होने वाली है, इसलिए किसानों के लिए आवश्यक है कि धान को सुरक्षित एवं संरक्षित करें ताकि किसी प्रकार की क्षति न हो।








