आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार आयोजित कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय व महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है।

Anita Kumari
4 Min Read
WhatsApp Group Join Now

भंडरा । प्रखंड के उदरंगी पंचायत अंतर्गत बैमारी फुटबाल मैदान में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य राजमनी उरांव, बीडीओ प्रतिमा कुमारी व सीओ दुर्गा कुमार व पंचायत मुखिया परमेश्वर महली ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित स्टॉल का अधिकारियों ने निरीक्षण कर ग्रामीण को योजनाओं का लाभ देने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। मौके पर पहुंची मुख्य अतिथि पंचायती राज पर अधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार आयोजित कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय व महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। कार्यक्रम का उद्देश्य सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के एक-एक व्यक्ति तक सरकार द्वारा प्रदत योजना का लाभ पहुंचाना है। साथ ही ग्रामीणों को होने वाली समस्याओं को ऑन द स्पॉट निवारण करना है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया। भंडरा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य राजमनी उरांव ने कहा कि गांव में उत्पन्न समस्याओं के साथ जन मानस को योजना का लाभ लेने में होने वाली परेशानियों और उनके समस्याओं के समाधान को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया गया है। ग्रामीण अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराएं। उनकी समस्याओं का समाधान करना हम सभी का कर्तव्य है। बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने कहा कि प्रखंड प्रशासन ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान करने के लिए संकल्पित है। ग्रामीण अपनी समस्या रखें, उनकी समस्याओं का समाधान करना प्रखंड प्रशासन का कर्तव्य है। इस दौरान उन्होंने बाल विकास परियोजना, आपूर्ति, आयुष्मान भारत, आधार अपडेट, स्वास्थ्य, कृषि, मनरेगा सहित विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम व योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को योजना का लाभ लेने की अपील की। सीओ दुर्गा कुमार ने कहा कि प्रखंड प्रशासन प्रखंड क्षेत्र के योग्य एक-एक व्यक्ति तक सरकार द्वारा प्रदत योजनाओं का लाभ देने के लिए संकल्पित है। इस दौरान उन्होंने पंचायत के दस लोगों के बीच आय व जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया।

 

 

उदरंगी में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में दिखा अव्यवस्था का आलम

भंडरा । राज्य सरकार द्वारा शुरु आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम एक बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को परेशानियों से निजात दिलाते हुए योजना से जोड़ना है, परंतु प्रखंड प्रशासन द्वारा उदरंगी पंचायत में आयोजित शिविर में आम जनता के लिए बैठने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं दिखी, और तो और दूर दराज गांव से शिविर में पहुंचे लोगों के लिए कई पेयजल तक की व्यवस्था नहीं दिखी। इससे छोटे-छोटे बच्चों को लेकर शिविर में पहुंची महिलाओं को पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ा। जबकि प्रखंड प्रशासन को आम जनता के हित को देखते हुए कम से कम पेयजल का प्रबंध करना अत्यंत जरूरी था। हालांकि अधिकारियों के लिए पानी की समुचित व्यवस्था की गई थी, पर आम जनता के लिए सुविधा नदारद दिखी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *