लोहरदगा। शहरी क्षेत्र के राजेंद्र भवन के समीप कृष्णा लेन स्थित नारायण नर्सिंग होम में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें 18 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराना और लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक **डॉ. संजय** ने दीप प्रज्वलित कर किया। चिकित्सा कर्मियों की टीम ने रक्तदाताओं के स्वास्थ्य परीक्षण, हीमोग्लोबिन और अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया।
शिविर की शुरुआत से ही लोगों का उत्साह देखने योग्य था। आसपास के क्षेत्रों से आए युवाओं, महिलाओं तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। आयोजन समिति के अनुसार रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और पौष्टिक खाद्य सामग्री भी प्रदान की गई। चिकित्सा टीम ने सभी प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए स्वच्छता व स्वास्थ्य मानकों का विशेष ध्यान रखा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. संजय ने कहा कि रक्तदान किसी भी व्यक्ति द्वारा दिया जाने वाला सबसे बड़ा मानवीय उपहार है। एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है। दुर्घटनाओं, गंभीर बीमारियों और ऑपरेशनों के बढ़ते मामलों के बीच सुरक्षित रक्त की मांग लगातार बढ़ रही है, ऐसे में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने यह भी बताया कि नियमित रक्तदान से शरीर में रक्त कोशिकाओं का नवीनीकरण होता है और कई बीमारियों का खतरा कम होता है। रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना केवल अस्पतालों की ही नहीं, बल्कि समाज के हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है।
अंत में डॉ. संजय ने सभी रक्तदाताओं, चिकित्सा दल और आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समय–समय पर होते रहने चाहिए, ताकि किसी भी जरूरतमंद को रक्त के अभाव में अपनी जान न गंवानी पड़े








