लोहरदगा।*राज्य सरकार के निदेश के आलोक में सेवा का अधिकार सप्ताह आज प्रारंभ हो गया। पहले दिन लोहरदगा जिला के 7 पंचायतों व नगर परिषद क्षेत्र में शिविर लगाया गया। इसमें सेन्हा का मुर्कीतोड़ार, सदर प्रखण्ड का जोरी पंचायत, कैरो प्रखण्ड का हनहट पंचायत, किस्को प्रखण्ड का अरैया पंचायत, भण्डरा प्रखण्ड का उदरंगी पंचायत, पेशरार प्रखण्ड का पेशरार पंचायत ओर कुडू प्रखण्ड का सुंदरू पंचायत शामिल है। नगर परिषद क्षेत्र में नगर भवन में यह शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज, भूमि की मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, नशा राशन कार्ड, विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की स्वीकृति से संबंधित आवेदन के साथ-साथ झारखण्ड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 में सूचीबद्ध आमजनों से जुड़ी अन्य सेवाओं तथा लोक-कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन लोगों की ओर से समर्पित किये गये व योजनाओं का लाभ दिया गया।उपायुक्त डॉ ताराचंद ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त करने, उन आवेदनों की सरकार के पोर्टल पर एंट्री करने व निर्धारित समयावधि में निष्पादित करने का निर्देश दिया है।
इन शिविरों में संबंधित प्रखण्ड के लिए जिला से प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, संबंधित प्रखण्ड के विकास पदाधिकारी, संबंधित अंचल अधिकारी आमजनों को सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ-साथ आवेदनों की इंट्री भी करायी जा रही है।








