चतरार/सिमरिया/गिद्धौर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) चतरा के सचिव तारकेश्वर दाश के निर्देशन में सोमवार को सिमरिया, गिद्धौर और लावालौंग प्रखंडों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। सभी कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में बुजुर्ग शामिल हुए और उन्हें कानूनी अधिकारों से लेकर सरकारी योजनाओं तक विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सिमरिया प्रखंड के सेरन दाग (पिपरा डिह) गांव में आयोजित मुख्य शिविर में भारी संख्या में वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। डालसा के पैरालीगल वॉलेंटियर सुबोध कुमार शर्मा, उमेश प्रसाद, रंजन कुमार मिश्रा, संदीप उरांव, सीता देवी और अंजली कुमारी ने प्रतिभागियों को वरिष्ठ नागरिक संरक्षण अधिनियम 2007, निःशुल्क कानूनी सहायता, हेल्पलाइन सेवाएं, विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अधिकार मित्रों ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज का सम्मानित वर्ग हैं, जिनकी सुरक्षा व सहायता के लिए कानून में विशेष प्रावधान किए गए हैं। शिविर में प्रश्नोत्तर सत्र भी हुआ, जिसमें बुजुर्गों की कई समस्याओं का समाधान किया गया। अंत में सभी से अपील की गई कि किसी भी उत्पीड़न या परेशानी की स्थिति में वे निःशुल्क कानूनी सहायता के लिए डालसा से संपर्क करें। गिद्धौर प्रखंड के बारियातू पंचायत में थाना पीएलवी जितेंद्र दास, ब्लॉक पीएलवी शंभु कुमार राणा, तपेश्वर कुमार और पंचायत पीएलवी सुरेश प्रसाद राणा द्वारा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को बताया गया कि सरकार उनके लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा पेंशन, बचत योजना, आत्मनिर्भर सहायता योजना, यात्रा सुविधा कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन व आयुष्मान भारत कार्ड (5 लाख तक का मुफ्त इलाज) आदि कल्याणकारी योजनाएं चला जा रही है। साथ ही बताया गया कि अस्पताल, बैंक और रेलवे में बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधाएं और प्राथमिकता नियम लागू हैं ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। लावालौंग में भी सोमवार को प्रखंड कार्यालय के पास वरिष्ठ नागरिक जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमें अधिकार मित्र जनेश कुमार यादव, अभिषेक कुमार ठाकुर, रविकांत कुमार, काजल कुमारी और राखी कुमारी ने प्रतिभागियों को सरकारी लाभकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
जिले में वरिष्ठ नागरिकों हेतु जागरूकता शिविरों का आयोजन, बड़ी संख्या में लोगों ने लिया हिस्सा
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








