एनटीपीसी में राख ढुलाई में भारी अनियमितता, सांसद ने कार्रवाई के दिए निर्देश

News Scale Digital
1 Min Read
WhatsApp Group Join Now

टंडवा (चतरा)। एनटीपीसी टंडवा इकाई से उत्पादित राख की ढुलाई में हो रही अनियमितताओं को लेकर सांसद कालीचरण सिंह ने गंभीर रुख अपनाया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में सक्रिय ट्रांसपोर्टिंग कंपनियां मेदी, नवकार, नकास, बीकेबी, रिटको, सौरभ सागर सहित कई अन्य गीली राख ढुलाई के निर्धारित मानकों का खुलेआम उल्लंघन कर रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इन वाहनों द्वारा जगह-जगह जहरीली राख सड़क पर गिराई जा रही है, जिससे आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सड़क पर गिरी गीली राख सूखकर धूलकणों में बदल जाती है, जो हवा में फैलकर राहगीरों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन रही है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि ट्रांसपोर्टरों के हित में परियोजना प्रबंधन कार्य कर रहा है तथा जनहित के मुद्दों पर उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है। लगातार बढ़ रही समस्याओं को देखते हुए सांसद के हस्तक्षेप से अब ग्रामीणों में समाधान की उम्मीद जगी है। अब देखने वाली बात होगी कि परियोजना प्रबंधन और प्रशासन इन अनियमितताओं को रोकने के लिए कितनी असरदार कार्रवाई करते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *