ट्रांसपोर्टरों और प्रशासन की बैठक, डीएमओ समय, जुर्माने पर उठे सवाल

News Scale Digital
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के सभागार में एसडीओ सन्नी राज की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को लेकर लंबी बैठक हुई। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम खंडेलवाल, टंडवा थाना प्रभारी अनिल कुमार, आम्रपाली परियोजना के महाप्रबंधक अमरेश कुमार, अंचलाधिकारी सिमरिया, सीसीएल अधिकारी, चारों एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं अनेक ट्रांसपोर्टर उपस्थित रहे। बैठक में ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि ट्रैफिक जाम रोकने के लिए टोकन सिस्टम लागू किया जाए। उन्होंने बताया कि 1000 से 1200 गाड़ियों के परिचालन से जाम बढ़ रहा है। ट्रांसपोर्टरों ने बेवजह एफआईआर, 3 घंटे के अव्यवहारिक डीएमओ समय, वाहन खराब होने पर भारी जुर्माने, तथा अधिकारियों द्वारा मामूली कमी पर फाइन लगाने पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने बताया कि बाहरी गाड़ियां नियमों का सबसे अधिक उल्लंघन करती हैं और ब्रोकर्स केवल पैसा कमाने में लगे रहते हैं। क्षेत्र में जर्जर पुलों और गड्ढों के कारण दुर्घटना का खतरा भी बढ़ा है। छाई ढुलाई में टिप-ट्रेलर बंद करने की मांग भी की गई। ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि बड़कागांव व केरेडारी क्षेत्र की गाड़ियों के चतरा मार्ग से परिचालन पर रोक लगे, क्योंकि हजारीबाग राजस्व ले रहा है और प्रदूषण व दुर्घटनाओं का भार चतरा उठा रहा है। बैठक के अंत में एसडीओ सन्नी राज ने निर्देश दिया कि 15 दिन के भीतर सभी मापदंड पूरे किए जाएं, अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *