सिमरिया (चतरा)। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने सोमवार को सिमरिया प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। बीडीओ द्वारा सेरनदाग पंचायत के पिपराडीह 1, पिपराडीह 2, गोवाखूर्द और दुंदुआ केंद्रों में किया गया। निरीक्षण के दौरान पिपराडीह 1 आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया गया, जिसे अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित सेविका और सहायिका से स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अन्य तीन केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति नामांकित संख्या से काफी कम, मेनू के अनुसार भोजन उपलब्ध नहीं, साफ-सफाई में कमी, टीकाकरण, टीएचआर पंजी, ग्रोथ चार्ट एवं शिक्षण सामग्री में कई खामियां पाई गईं। अधिकारी ने सेविकाओं को कड़ी फटकार लगाते हुए तुरंत सुधार के निर्देश दिए। आईसीडीएस के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्देश्य गर्भवती व धात्री महिलाओं तथा 6 वर्ष तक के बच्चों को पोषण और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। केंद्रों में सूखा व पका भोजन भी दिया जाना अनिवार्य है। अंत में बीडीओ ने स्पष्ट चेतावनी दी कि आगे किसी भी निरीक्षण में केंद्र बंद पाया गया तो संबंधित सेविका व सहायिका को चयन मुक्त कर दिया जाएगा।
बीडीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण, एक केंद्र बंद मिला, सेविका व सहायिका से स्पष्टीकरण
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








