कान्हाचट्टी (चतरा)। कान्हाचट्टी प्रखंड के राजपुर पंचायत भवन में सोमवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित कर स्थानीय पत्रकारों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह राजपुर के मुखिया छोटू सिंह के सौजन्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंचल अधिकारी मनोज गोप, जिला योजना पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील प्रकाश उपस्थित रहे। अतिथियों ने पत्रकारों को शॉल, डेयरी और पेन देकर सम्मानित किया। सीओ ने कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना गया है और बेहतर समाज एवं सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिला योजना पदाधिकारी ने पत्रकारों को देश की विकास यात्रा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया और कहा कि पत्रकारों को सदैव सम्मान दिया जाएगा। कार्यक्रम में पत्रकार प्रमोद सिंह, अभिषेक सिंह, दीपक सिंह, ओम प्रकाश, टिंकू पासवान, विकास दास, सुमन सौरभ सिंह, सतीश, उपमुखिया योगेश यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर स्थानीय पत्रकारों को किया गया सम्मानित
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








