चतरा। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष पर चतरा में आयोजित पांच दिवसीय समारोह का भव्य समापन शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ। हजारों की उपस्थिति ने इसे जिले का ऐतिहासिक आयोजन बना दिया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रम में सांसद कालीचरण सिंह, विधायक जनार्दन पासवान, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, उपायुक्त कीर्तिश्री, पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने गीत, नृत्य, नाटक और लोक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही पर्यटन स्थलों व लोकसेतु पोर्टल पर आधारित फिल्में भी प्रदर्शित की गईं, जिन्हें लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में झारखंड आंदोलन के वीर सहभागी एवं उनके आश्रितों को सम्मानित किया गया। पांच दिनों में आयोजित रन फॉर झारखंड, साइकिल रैली, चित्रांकन, नृत्य, नाटक, वाल पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। विभिन्न विभागों द्वारा लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र एवं परिसंपत्तियाँ भी वितरित की गईं।

समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त कीर्तिश्री ने कहा कि 15 नवंबर झारखंड की पहचान और आत्मसम्मान का प्रतीक है। उन्होंने चतरा जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, सामाजिक सुरक्षा तथा आधारभूत संरचना में हुई प्रगति का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि जिले में विद्यालयों की संख्या बढ़कर 1569, कस्तूरबा एवं आवासीय विद्यालयों में 5430 छात्राएँ, और अबुआ स्वास्थ्य योजना के तहत 15 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है। कृषि, मनरेगा, जेएसएलपीएस, पीएमईजीपी जैसी योजनाओं से हजारों लोग आत्मनिर्भर हुए हैं। सांसद ने कहा कि चतरा विकास की नई गति पकड़ रहा है। विधायक ने युवाओं की ऊर्जा और सहभागिता की सराहना की। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। उपायुक्त ने सभी अतिथियों, विभागों और हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।








