चतरा। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुलिस केन्द्र, चतरा के सभा कक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिले में लंबित आपराधिक मामलों की समीक्षा की गई तथा त्वरित गति से निष्पादन के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने लूट, डकैती, हत्या, लैंगिक अपराध, पोक्सो, एससी/एसटी अत्याचार एवं एनडीपीएस से संबंधित लंबित कांडों के शीघ्र निपटारे पर जोर दिया। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को लंबित वारंट और कुर्की का निष्पादन तेजी से करने का निर्देश दिया। एसपी श्री अग्रवाल ने जेल से छूटे कैदियों का सत्यापन, उग्रवादियों एवं सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने, संदिग्धों के डोसियर तैयार करने, सीसीए एवं पीट-एनडीपीएस एक्ट के तहत आवश्यक प्रस्ताव भेजने का भी आदेश दिया। इसके साथ ही जिले में अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया, ताकि नशे और गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
अपराध गोष्ठी में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








