चतरा। कहते हैं कि जब प्रेम परवान चढ़ता है, तो बाधाएं अर्थहीन हो जाती हैं। ऐसा ही एक मामला चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां एक प्रेमी युगल ने परिजनों के विरोध के बावजूद हंटरगंज देवी मंदिर में विवाह कर लिया। मामला कोबना गांव का है। यहां की रहने वाली करिश्मा कुमारी और गांव के ही अभिषेक के बीच पिछले दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेम संबंध की जानकारी जैसे ही दोनों परिवारों को मिली, उन्होंने युवती को समझाने का काफी प्रयास किया, परंतु वह नहीं मानी। विवाद बढ़ने पर युवती के परिजनों ने हंटरगंज थाने में लिखित शिकायत भी की। पुलिस ने युवक को थाने लाकर दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रेमी युगल अपने निर्णय पर अड़े रहे। आख़िरकार शनिवार को दोनों परिवार प्रेमी युगल की जिद के आगे झुक गए और परिजनों की उपस्थिति में हंटरगंज देवी मंदिर में विवाह संपन्न करा दिया गया। विवाह के बाद परिजनों ने वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया। मंदिर में हुई शादी पूरे हंटरगंज क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। कुछ लोग इसे प्रेम और समझदारी का प्रतीक बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे समाज के लिए अनुचित प्रथा मान रहे हैं। उनका कहना है कि यदि ऐसी घटनाएं बढ़ीं, तो समाज में रिश्तों का महत्व और सामाजिक अनुशासन कमजोर हो सकता है।
परिजनों के विरोध के बावजूद प्रेमी युगल ने मंदिर में रचाई शादी
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








