गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बुधवार को 8 अबुआ आवास लाभुकों का गृह प्रवेश कार्यक्रम बड़े ही उत्साह और धार्मिक माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर राज्य स्तरीय मनरेगा कोऑर्डिनेटर तारक दास, बीडीओ राहुल देव, विधायक प्रतिनिधि कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, उप प्रमुख प्रीतम यादव, समाजसेवी बसंत सिंह एवं मंझगांवां पंचायत के उपमुखिया गणेश सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर गृह प्रवेश का शुभारंभ किया, उसके बाद लाभुकों को उनके नए आवास की चाबी सौंपी गई। गृह प्रवेश करने वाले लाभुकों में जपुआ गांव के प्रधानमंत्री जन मन योजना के दो, सिंदुआरी कला पंचायत के दो बारिसाखी पंचायत के एक तथा पहरा पंचायत के अबुआ आवास लाभुक शामिल थे। इस अवसर पर जिला आवास कोऑर्डिनेटर राजदीप कुमार ने जानकारी दी कि चतरा जिले में कुल 3111 अबुआ आवास लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया है, जो राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सफलता का प्रतीक है। मौके पर पंचायत सचिव दिगम्बर पांडेय, प्रियंका प्रिया, सुरेंद्र यादव, बिनोद पासवान, विजय भारती, वार्ड सदस्य अमीर दांगी, आईटी सेल संयोजक राजेश कुमार राजू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
8 अबुआ आवास लाभुकों का विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ गृह प्रवेश
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








