चतरा। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चतरा जिला प्रशासन द्वारा पांच दिवसीय जनसहभागिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत की गई है। इस क्रम में 11 नवम्बर को रन फॉर झारखंड कार्यक्रम का भव्य आयोजन समाहरणालय परिसर से कुल्लू मोड़ तक किया गया। रन फॉर झारखंड के समापन स्थल कुल्लू मोड़ पर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा तैयार किए गए तीन प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वहीं राज्य स्थापना दिवस सप्ताह के दूसरे दिन 12 नवम्बर को विकास भवन स्थित जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सह प्रशिक्षण भवन सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसमें विधायक जनार्दन पासवान, जिला परिषद अध्यक्षा ममता कुमारी, उपाध्यक्ष ब्रज किशोर तिवारी, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, डीईओ दिनेश कुमार मिश्रा, डीएसई रामजी कुमार एवं नजारत उप समाहर्ता विनय कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों और विद्यालयों के बच्चों ने नृत्य, गायन, नाटक एवं कथा वाचन जैसी मनमोहक प्रस्तुतियों से झारखंड की लोकसंस्कृति, परंपरा और गौरवशाली इतिहास को जीवंत किया। सभी अतिथियों ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं और कलाकारों की प्रशंसा करते हुए उन्हें आगे भी राज्य के गौरव को बढ़ाने का संदेश दिया। विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति और लोकसंस्कृति पर आधारित नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन प्रतिबिंब सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के प्रकाश लाल ने किया। मौके पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। जिला प्रशासन ने बताया कि आगामी दिनों में भी जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों में सांस्कृतिक, खेलकूद एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा।
लोकसंस्कृति और जनसहभागिता के रंग में रंगा चतरा, झारखंड की रजत जयंती उत्सव शुरू
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








