गिद्धौर (चतरा)। झारखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर बुधवार को राज्य स्तरीय मनरेगा समन्वयक तारक दास गिद्धौर प्रखंड पहुंचे। उन्होंने गिद्धौर तथा मंझगांवां पंचायत भवनों में आयोजित कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना के लाभुकों के साथ बैठक की। कार्यक्रम के दौरान समन्वयक तारक दास ने उपस्थित लाभुकों को शपथ ग्रहण कराते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रदत्त राशि का उपयोग केवल आवास निर्माण कार्य में ही किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि आवास की राशि का किसी अन्य कार्य में उपयोग नहीं किया जाना चाहिए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लाभुकों से उनके निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और कहा कि सरकार द्वारा तय समय-सीमा के भीतर लंबित आवासों को पूर्ण किया जाए, ताकि सभी पात्र परिवारों को शीघ्र पक्की छत उपलब्ध हो सके। बैठक के अंत में समन्वयक ने आवास स्वीकृति पत्र भी लाभुकों को प्रदान किया। मौके पर बीडीओ राहुल देव, मुखिया निर्मला देवी, जिला आवास समन्वयक राजदीप कुमार, पंचायत सचिव प्रियंका प्रिया, दिगम्बर पांडेय, वार्ड सदस्य अमीर दांगी, राजेश कुमार राजू, समन्वयक नाजिर अख्तर, झामुमो प्रखंड सचिव देवदीप पासवान सहित अनेक आवास लाभुक उपस्थित थे।
राज्य स्तरीय मनरेगा समन्वयक ने अबुआ आवास लाभुकों के साथ की बैठक
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








