सिमरिया (चतरा)। सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल में गुरुवार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि यह शिविर आरवीवाई योजना के अंतर्गत अलिम्को संस्था द्वारा आयोजित किया जा रहा है। बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। उन्होंने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले वरिष्ठ नागरिकों को एक पासपोर्ट आकार का फोटो, आय प्रमाण पत्र (मासिक आय 15,000 रुपये से अधिक न हो) तथा आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। बीडीओ ने कहा कि योग्य लाभुकों का आय प्रमाण पत्र अंचल कार्यालय द्वारा शिविर स्थल पर ही निर्गत किया जाएगा, ताकि किसी को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि इस शिविर के माध्यम से जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को छड़ी, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, चश्मा, कृत्रिम अंग आदि सहायक उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण मूल्यांकन शिविर आज
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








