सिमरिया (चतरा)। सिमरिया थाना क्षेत्र के कटिया गांव के रैयतों ने शिवपुर-कठौतिया रेल लाइन निर्माण कार्य में बिना मुआवजा दिए जमीन अधिग्रहण करने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य का विरोध किया है। रैयतों ने शनिवार को एसडीओ कार्यालय में आवेदन देकर इस संबंध में हस्तक्षेप की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कटिया के खाता संख्या 99, प्लॉट संख्या 283, रकबा 1.02 डिसमिल गैर मजरूआ खास जमीन का अधिग्रहण रेलवे परियोजना के लिए किया गया है। यह जमीन वर्ष 1963 में बालेसर पांडे, दिवाकर पांडे, अजीत पांडे, पंकज पांडे और कृष्ण कुमार पांडे के पूर्वजों को अंचल कार्यालय द्वारा बंदोबस्त के तहत दी गई थी। रैयतों का आरोप है कि विभाग द्वारा बिना मुआवजा भुगतान के कार्य प्रारंभ कर दिया गया, जिससे किसानों की खड़ी फसलें नष्ट हो रही हैं। रैयतों के अनुरोध पर सिमरिया सीओ गौरव कुमार राय ने 7 नवंबर 2025 को पत्रांक संख्या 1146 के तहत रैयती मान्यता के लिए अग्रतर कार्रवाई करने की बात कही थी। लेकिन आरोप है कि अगले ही दिन रेलवे अधिकारियों के दबाव में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर रैयतों को बलपूर्वक हटाकर कार्य शुरू करा दिया गया। इससे आसपास की धान की फसलें बर्बाद हो गई हैं। रैयतों ने एसडीओ से मांग की है कि पहले मुआवजा का भुगतान किया जाए, उसके बाद ही निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए।
रैयतों ने रेल लाइन निर्माण का किया विरोध, बिना मुआवजा अधिग्रहण का आरोप
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








