इटखोरी (चतरा)। चतरा जिला अंतर्गत इटखोरी के प्रख्यात शिक्षाविद एवं भद्रकाली महाविद्यालय के संस्थापक स्व. कुमार यशवंत नारायण सिंह के दशगात्र कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान समाजसेवी देवकुमार सिंह ने कहा कि स्व. कुमार यशवंत नारायण सिंह ने समाज के उत्थान और शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने बताया कि भद्रकाली माता की प्रतिमा चोरी होने के बाद, उसे कलकत्ता से मुक्त कराकर पुनः इटखोरी लाने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है। देवकुमार सिंह ने आगे कहा कि आज यदि इटखोरी की बेटियाँ शिक्षित हैं, तो यह कुमार साहब के प्रयासों का परिणाम है। वे समाज में ऐसे व्यक्ति थे, जिनकी बात को हर पंचायत और जनसभा में आदरपूर्वक सुना जाता था। कार्यक्रम में चतरा, हजारीबाग, कोडरमा और गया जिलों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सभी ने कहा कि कुमार साहब का योगदान अविस्मरणीय है, और उन्हें समाज सदा याद रखेगा।
शिक्षाविद स्व. कुमार यशवंत नारायण के दशगात्र में हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








