WhatsApp Group
Join Now
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर थाना गेट के समीप शनिवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व एसआई सुनील कुमार सिंह कर रहे थे। इस दौरान दोपहिया, चारपहिया, कोयला वाहन, बस, ट्रक और ट्रैक्टर सहित विभिन्न वाहनों को रोककर उनके सुरक्षा मानकों एवं कागजातों की जांच की गई। दोपहिया चालकों से हेलमेट, जूते और लाइसेंस, जबकि चारपहिया चालकों के सीट बेल्ट और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गई। बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था तथा भारी वाहनों के परमिट और दस्तावेजों की भी जांच की गई। जिन वाहनों के सभी कागजात सही पाए गए, उन्हें जाने दिया गया, जबकि त्रुटिपूर्ण वाहनों को हिदायत देकर छोड़ा गया। अभियान में थाना के धर्मेंद्र पांडेय सहित सशस्त्र बल के जवान भी शामिल रहे।








