गिद्धौर (चतरा): जिले के ब्रह्मपुर गांव में भूमाफियाओं के अतिक्रमण पर प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया। गिद्धौर अंचलाधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा और थाना प्रभारी शिवा यादव ने शनिवार को जेसीबी मशीन का इस्तेमाल कर निर्माणाधीन मकान को ध्वस्त कर दिया।अंचलाधिकारी ने बताया कि यह मकान गैरमजरुआ जमीन (खाता नंबर 16, प्लॉट नंबर 23, रकबा 52.58 डिसमिल) पर बनाया जा रहा था। 11 जनवरी 2025 को पहले ही अतिक्रमण रोकने के लिए बोर्ड लगाया गया था, लेकिन भूमाफियाओं ने निर्माण जारी रखा। सूचना मिलते ही प्रखंड प्रशासन ने तुरंत निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की। अंचलाधिकारी ने बताया कि यह कदम भूमाफियाओं और अतिक्रमण के खिलाफ स्पष्ट संदेश है।
मुख्य बिंदु: * भूमाफियाओं द्वारा गैरमजरुआ जमीन पर मकान निर्माण। * प्रशासन ने जेसीबी मशीन से मकान ध्वस्त किया। * अतिक्रमण रोकने का बोर्ड पहले से लगाया गया था। * कार्रवाई से भूमाफियाओं और अतिक्रमणकर्ताओं को संदेश।








