रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे क्रिस अंसारी का वीडियो वायरल होने के बाद, रांची जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जिले के प्रशासक मंजूनाथ भजन्त्री ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए त्वरित एक्शन की बात कही है, उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट कर स्पष्ट किया कि वीडियो में दिख रहे घटनाक्रम की जांच के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है, मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जिले में किसी भी व्यक्ति को कानून से ऊपर नहीं माना जाएगा और यदि किसी ने नियमों का उल्लंघन किया है तो उस पर सख्त कार्रवाई तय है, इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की है, वहीं कई लोगों ने यह उम्मीद जताई है कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूरी की जाएगी, बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में मंत्री के बेटे क्रिस अंसारी एक लग्जरी वाहन में सन रूफ खोलकर सवारी करते दिखाई दे रहे थे, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, मंजूनाथ भजन्त्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए कहा कि चाहे मामला किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति से जुड़ा क्यों न हो, जिला प्रशासन कानून के दायरे में रहकर कार्य करेगा, साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर जिले में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
सूबे के मंत्री के बेटे की स्टंटबाजी के वायरल वीडियो को लेकर उपायुक्त सख्त, परिवहन विभाग को दिए जांच के आदेश
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








